Home खेल जगत कोविड-19: जून में फिर शुरू होगा PGA टूर, पहले चार सप्ताह कोई दर्शक नहीं

कोविड-19: जून में फिर शुरू होगा PGA टूर, पहले चार सप्ताह कोई दर्शक नहीं

2 second read
Comments Off on कोविड-19: जून में फिर शुरू होगा PGA टूर, पहले चार सप्ताह कोई दर्शक नहीं
0
377

दुनिया का सबसे बड़ा और आकर्षक पीजीए टूर जून में अपने टूर्नामेंट बहाल करेगा, लेकिन पहले चार सप्ताह दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल आयोजन स्थगित हैं। सात सितंबर को खत्म होने वाली टूर चैंपियनशिप तक 14 टूर्नामेंट होंगे और 13 फेडेक्स कप टूर्नामेंट खेले जाएंगे, जिसमें हीरो वर्ल्ड चैलेंज शामिल है।

पीजीए टूर के कमिश्नर जय मोहनन ने कहा, ”पीजीए टूर से जुड़े सभी लोगों और हमारे वैश्विक समुदाय की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा, ”आज की घोषणा हमारे दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक कदम है, लेकिन हम पहले भी कह चुके हैं कि खेल तभी बहाल होंगे जब हालात अच्छे हों।”

इससे पहले 11 से 17 मई तक होने वाले पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप को कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि दुनियाभर में आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से गुरुवार (16 अप्रैल) तक 1,39,419 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,88,400 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 5,28,300 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,40,014 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 31,002 पहुंच चुकी है। इस देश में कम से कम 52,772 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है, जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38,092 मरीज इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है। स्पेन में कुल 1,82,816 संक्रमण के मामले हैं, जिसमें से 19,130 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस बीमारी से देश में 74797 लोग स्वस्थ हुए हैं। फ्रांस में कोरोना के कुल 1,34,598 मामलों में से 17,188 की मौत हो चुकी है, जबकि 31,470 इस बीमारी से निजात पा चुके हैं। ब्रिटेन की बात करें, तो यहां कोविड-19 के 1,04,133 केस हैं, जिसमें से 13,755 की मौत हो चुकी है।

Source – Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…