पीसीबी अनुबंधित खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाएगा
कराची, दो जुलाई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने केंद्रीय अनुबंध के अगले चक्र में सीनियर राष्ट्रीय टीमों (पुरुष एवं महिला) के मासिक वेतन में 10 से 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है।
पीसीबी के गवर्नर्स बोर्ड की गुरुवार को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें पुरुष टीम की मैच फीस में समानता लाने का फैसला किया गया।
अभी पीसीबी खिलाड़ियों की वरिष्ठता के आधार पर वार्षिक अनुबंध और मैच शुल्क तय करता है।
बोर्ड ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिये 8.997 अरब रुपये के गतिविधि आधारित वार्षिक बजट को भी मंजूरी दी। यह धनराशि क्रिकेट और अन्य संचालन गतिविधियों में खर्च की जाएगी। इसमें खिलाड़ियों का बढ़ा हुआ वेतन भी शामिल है।