Home खास खबर 8वीं बार जोकोविक बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन, जीता 17वां ग्रैंडस्लैम टाइटल

8वीं बार जोकोविक बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन, जीता 17वां ग्रैंडस्लैम टाइटल

4 second read
Comments Off on 8वीं बार जोकोविक बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन, जीता 17वां ग्रैंडस्लैम टाइटल
0
241

8वीं बार जोकोविक बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन, जीता 17वां ग्रैंडस्लैम टाइटल

वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया। मौजूदा चैंपियन जोकोविक ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे थीम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। दूसरी सीड जोकोविक ने तीन घंटे और 59 मिनट में यह मुकाबला जीता।

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले जोकोविक का यह आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 में यह खिताब जीता था। वह 2011 से 2013 तक लगातार तीन बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं और ओपन एरा के लिहाज से यह एक रिकार्ड है।

32 साल के जोकोविक के करियर का यह 17वां एकल ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं, थीम का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उसे अब तक हार का सामना करना पड़ा है। वह इससे पहले 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों बार उन्हें उपविजेता होकर संतोष करना पड़ा था।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…