Home खास खबर ऑनलाइन शतरंज से विश्वनाथन आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े चार लाख रुपये

ऑनलाइन शतरंज से विश्वनाथन आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े चार लाख रुपये

3 second read
Comments Off on ऑनलाइन शतरंज से विश्वनाथन आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े चार लाख रुपये
0
396

ऑनलाइन शतरंज से विश्वनाथन आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े चार लाख रुपये

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद सहित छह शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज के प्रदर्शनी मुकाबले से कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए साढ़े चार लाख रुपये जुटाए। इस रकम को ‘पीएम केयर्स फंड’ में दान दिया जाएगा। ‘चेस डॉट कॉम’ द्वारा रविवार को आयोजित इस प्रदर्शनी मुकाबले में भारत के शीर्ष खिलाड़ी आनंद के अलावा दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान (सभी ग्रैंडमास्टर्स) के साथ देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

‘चेस डॉट कॉम इंडिया के निदेशक राकेश कुलकर्णी ने बताया कि 20 बोर्ड की इस प्रतियोगिता से लगभग साढ़े चार लाख रुपये जुटाए गए। कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आनंद जर्मनी में फंसे हुए हैं और उन्होंने ही इस प्रतियोगिता का विचार रखा था। कुलकर्णी ने कहा कि आनंद ने इस ऑनलाइन प्रदर्शनी मुकाबले का विचार रखा था। उन्होंने ही पहल कर सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इसके लिए साथ जोड़ा। चेस डॉट कॉम ने मुकाबले के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था की।

अपने सभी 18 मुकाबले जीतने वाले अधिबान ने कहा कि वह किसी अच्छी पहल से जुड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर खुश है। हरिका ने कहा कि यह शानदार है कि हम घर से खेलकर भी अच्छे कारण के लिए धन एकत्र कर सके। इस आयोजन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते थे जिनके पास चेस डॉट ब्लिट्ज या एफआईडीई मानक रेटिंग 2000 से कम अंक थे। उनके पास पंजीकरण के समय दान करने का विकल्प था।

Source :- Hindustan

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…