Home खास खबर डी.ए .वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भावारमल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

डी.ए .वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भावारमल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

6 second read
Comments Off on डी.ए .वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भावारमल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़
0
1,527

डी.ए .वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भावारमल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

डी.ए .वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भावारमल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज़
दिनांक २३-०१-२०२० , दिन गुरूवार को भावारमल स्थित डी.ए .वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सशस्त्र पुलिस बल की बारहवीं बटालियन के मुख्यालय के कमांडिंग ऑफिसर श्री डी.आर. आचला एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभाष चन्द्र झा ने सर्वप्रथम नेताजी शुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया | खेल प्रतियोगिताएं की शुरुआत अतिथियों द्वारा गोला फेक कर की गयी |
अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत होने के उपरांत बच्चों ने भी अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया | बच्चों की प्रतियोगिता की शुरुआत 100 मीटर की फर्राटा दौड़ से हुई जिसे ग्यारहवीं कक्षा के रतिकेश सिंह ने ११.५७ सेकंड में पूरा किया | दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः कक्षा ग्यारहवीं के सचिन टोपो एवं कक्षा ग्यारहवीं के ही नितिन कश्यप रहे |
प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित हुई कुछ खेल गतिविधियाँ रही छात्राओं के 4X200 मीटर रिले दौड़ , फ्रॉग जम्प , सैक रेस , स्पून एंड मार्बल , नीडल एंड थ्रेड रेस , पिक योर बैग , कलेक्टिंग द बॉल इत्यादी |
कार्यक्रम के अंतिम भाग में बच्चों के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलरामपुर के जिला कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने विद्यार्थियों को ऊर्जावान एवं सक्रीय रहने के गुर बताये | साथ में उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ उदाहरण भी दिए | कलेक्टर महोदय ने विद्यालय का निरिक्षण किया एवं शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया | साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभाष चन्द्र के नेतृत्व की सराहना की | उन्होंने यह भी कहा की गत पांच महीनो से विद्यालय में बहुत सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है जिसका श्रेय प्राचार्य के कुशल नेतृत्व एवं शिक्षकों को जाता है |
उन्होंने विद्यार्थियों को एवं शिक्षकों को स्वामी हंसराज एवं महात्मा एन .डी. ग्रोवर के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा | अपने उद्बोदन में उन्होंने बच्चों को कहा की मैदान में हजारों की भीड़ हो सकती है किन्तु विक्ट्री स्टैंड पर चढ़ने का अवसर कुछ को ही मिलता है और वो कुछ वैसे लोग होते हैं जो अपनी असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ते रहते हैं | हमारे जीवन में विद्यालयीन शिक्षा का इसलिए भी महत्वा बढ़ जाता है की किताबी ज्ञान तो हम कभी भी और कहीं भी ले सकते हैं लेकिन जीवन का वास्तविक ज्ञान हमें अपने विद्यालय जीवन में ही होता है |
कार्यक्रम के दूसरे गणमान्य अतिथि श्री डी. आर. आचला जी ने विद्यार्थियों से कहा की जीवन में अनुशाषण अत्यंत आवश्यक है और खेल हमें न सिर्फ शारीरिक मजबूती देता है अपितु हमारे मानसिक बल को भी बढाता है | श्री आचला ने यह भी कहा की विद्यार्थी जीवन में हासिल होने वाली सुविधाएं बहुमूल्य है इसलिए हमें इसकी कद्र करनी चाहिए |
सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी (रा.मा.शि.मि .) श्री विनोद गुप्ता जी ने भी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंषा की | साथ ही उन्होंने अपने निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन का भरोसा भी दिया |
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभाष चन्द्र झा ने खेल-कूद का विद्यार्थी जीवन में महत्वा पर प्रकाश डाला श्री झा ने बताया की खेल हमें पाच महत्वपूर्ण चीजें सिखाता है : नियम , समय-पालन , सामंजस्य , एकाग्रता एवं आपसी सौहार्द | उन्होंने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से शिक्षा एवं सह-सैक्षानिक कार्यो में निरंतर सुधार करते रहने के अपने संकल्प को दोहराया | उन्होंने विद्यालय के उत्थान में जिला –प्रशाषण एवं राष्ट्रिय माध्यमिक शिक्षा मिशन का आभार व्यक्त किया |
पहले दिन के कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों में दुसरे दिन के प्रति उत्साह देखा जा सकता था | सभी विद्यार्थी अपने अपने सदन को विजय बनाने के लिए दृढ़ संकल्प दिखे|

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…