
इंडियन क्रिकेट एकेडमी के द्वारा नेपाल क्रिकेट टूर का आयोजन हो चुका
इंडियन क्रिकेट एकेडमी के द्वारा नेपाल क्रिकेट टूर का आयोजन हो चुका है ।आज इसकी पहली मैच खेली गई जिसके , टिम मेनेजर विरु, ओनर अमित सिंह एवं कोच कुलदीप कौशिक तथा कैप्टन युगु सर्वा और वाइस कैप्टन कृष्णकांत रहे । पहले मैच में इंडियन क्रिकेट एकेडमी ने 15 ओवर में 76 रन का स्कोर बनाया, हालांकि बीच में बारिश की वजह से मैच को वहीं रद्द करना पड़ा । अब अगला मैच 17 जून को सुबह रंगशाला स्टेडियम में खेला जाएगा ।