
Ind vs Nz मैच को लेकर क्या बोले लोग? कहीं हवन तो कहीं आरती, जानें देश में कैसा माहौल
India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025 Videos: दुबई में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड का फाइनल मैच होने वाला है। इसे लेकर देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई आरती, पूजा और हवन करते हुए भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना कर रहा है।
India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025 Videos: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में आज भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ऐसे में पूरा देश टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहा है। फाइनल मैच को लेकर देश भर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर है। हर कोई अपने-अपने खास अंदाज में टीम इंडिया के चैंपियन बनने की दुआ मांग रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई लोगों ने हवन करते हुए टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की। इस दौरान सभी के हाथ में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर देखी जा सकती है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता में भी भारतीय टीम की जीत की कामना की जा रही है। इस दौरान सभी क्रिकेट प्रेमी मंदिर में भजन-कीर्तन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी भारतीय टीम की जीत के लिए हवन किया है। परमार्थ निकेतन आश्रम में योगा महोत्सव के दौरान हवन किया गया है।
चंडीगढ़ में भी झंडा फहराते हुए लोगों ने हवन किया। इस दौरान सभी ने भारतीय टीम की जीते के लिए भी प्रार्थना की है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के फाइनल मैच को लेकर बच्चे भी काफी उत्साहित हैं। इसी कड़ी में बेंगलुरु का एक वीडियो सामने आया है।
यूपी के अयोध्या और बिहार के पटना में भी लोगों ने हवन करते हुए टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगी है। इस दौरान कई साधु-संतों ने भारतीय टीम की जीत के लिए कामना की है।
ट्रांसजेंडर समुदाय ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया है। इसी कड़ी में यूपी के प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक आर्टिस्ट ने रोहित शर्मा की शानदार पेंटिंग बनाई हैं। इस पेंटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी रेत से बेहद खूबसूरत आकृति बनाई है।
ऋषिकेश में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने भी हवन करते हुए टीम इंडिया के लिए जीत की प्रार्थना की है।