कोविड-19: मदद के लिए आगे आए पहवान बजरंग पुनिया, टि्वटर पर किया बड़ा ऐलान
चीन के वुहान से दुनिया के तकरीबन सभी देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का कहर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 468 पहुंच गई है। पिछले दो दिनों में कोरोना के 137 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मरने वालों की भी संख्या चार से बढ़कर नौ हो गई है। ऐसे में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया मदद के लिए आगे आए हैं।
बजरंग पुनिया ने अपनी छह महीने के सैलरी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए देने का फैसला किया है। देश में कोरोना से निपटने के लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य में कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए पुरजोर तरीके से लगी हुई हैं। बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूकता करने का काम कर रहे हैं।
ऐसे में बजरंग पुनिया ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- मैं बजरंग पुनिया अपने छः महीने का वेतन हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूं ।जय हिंद जय भारत।
बता दें कि हरियाणा ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शेष 15 जिलों में भी मंगलवार (24 मार्च) से 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू किया गया। सात जिलों में रविवार (22 मार्च) से ही लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था।
Source – Hindustan