Home खेल जगत भारतीय टीम का ‘सुनील नरेन’, बुची बाबू टूर्नामेंट से सामने आया वीडियो

भारतीय टीम का ‘सुनील नरेन’, बुची बाबू टूर्नामेंट से सामने आया वीडियो

4 second read
Comments Off on भारतीय टीम का ‘सुनील नरेन’, बुची बाबू टूर्नामेंट से सामने आया वीडियो
0
27

भारतीय टीम का ‘सुनील नरेन’, बुची बाबू टूर्नामेंट से सामने आया वीडियो

बुची बाबू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर ने अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। अय्यर का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल सुनील नरेन की तरह दिख रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Buchi Babu Tournament Shreyas Iyer: टीम इंडिया जहां एक तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है तो वहीं भारत में बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करके कुछ खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले सेलेक्टर और कोच गौतम गंभीर का ध्यान खींच रहे हैं। पहले ईशान किशन ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। वहीं अब श्रेयस अय्यर ने अपनी गेंदबाजी से गौतम गंभीर का ध्यान खींचा है। केकेआर में उनकी टीम के सदस्य सुनील नरेन की तरह अय्यर का गेंदबाजी एक्शन देखने को मिला है।

सुनील नरेन की तरह श्रेयस का गेंदबाजी एक्शन

बुची बाबू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान टूर्नामेंट में मुंबई और टीएनसीए 11 के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें श्रेयस अय्यर को मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देखा गया। अय्यर का गेंदबाजी एक्शन देखकर फैंस हैरान रह गए। क्योंकि अय्यर का गेंदबाजी एक्शन वेस्टइंडीज क्रिकेटर सुनील नरेन की तरह ही है। सोशल मीडिया पर अब अय्यर का ये गेंदबाजी करने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

अय्यर ने खींचा गंभीर का ध्यान

रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को थोड़ी बहुत गेंदबाजी करनी चाहिए, जिससे मैच के बीच में टीम को मदद मिल सके। जबसे गंभीर टीम के कोच बने हैं हमने सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को गेंदबाजी करते हुए देखा, वहीं अब अय्यर भी गेंदबाजी करते दिखे हैं। अपने इस ओवर में अय्यर ने महज 7 रन ही खर्च किए थे।

बता दें, बल्लेबाजी में इन दिनों अय्यर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इससे पहले अय्यर को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा गया था, इस सीरीज में भी अय्यर ने काफी निराश किया था। अब अगर अय्यर को बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनानी है तो उनको घरेलू क्रिकेट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…