Home खेल जगत मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता

मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता

0 second read
Comments Off on मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता
0
293

मैदान से बाहर विवाद के बीच ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मैच जीता

साओ पाउलो, पांच जून (एपी) खिलाड़ियों की बगावत की आशंका के बीच ब्राजील ने इक्वाडोर को 2 . 0 से हराकर दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की ।

अब ब्राजील राउंड राबिन टूर्नामेंट में 15 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना उससे चार अंक पीछे दूसरे स्थान पर है । ऐसा लगता हैकि ब्राजील कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे कोटा हासिल कर लेगा ।

इससे पहले मैदान से इतर विवाद पैदा हो गया जब ब्राजील को कोपा अमेरिका का मेजबान बनाया गया । खिलाड़ियों का कहना है कि वे अपने देश में खेलने को तैयार नहीं हैक्योंकि अभी भी कोरोना महामारी से रोज सैकड़ों ब्राजीलवासी मर रहे हैं ।अभी तक 470000 मौतें हो चुकी है ।

मैच के बाद कोच टिटे से भी कई सवाल पूछे गए कि क्या वे कोपा अमेरिका शुरू होने से पहले इस्तीफा देने जा रहे हैं ।

कोच ने स्वीकार किया कि इस बारे में ब्राजील फुटबॉल परिसंघ से बात चल रही है कि क्या टीम को इसमें खेलना चाहिये ।इस पर अंतिम फैसला मंगलवार तक आने की उम्मीद है ।

कोपा अमेरिका कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन सामाजिक अशांति के कारण कोलंबिया ने नाम वापिस ले लिया । वहीं कोरोना महामारी के कारण अर्जेंटीना ने मेजबानी से इनकार कर दिया ।

एपी मोना मोना 0506 0952 साओपाउलो

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…