बांग्लादेश की पारी शुरू, क्रीज पर मौजूद शदमन और केस की जोड़ी
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत आज तक कभी भी टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश से हारा नहीं है। भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर कुलदीप यादव पर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को तरजीह दी गई है।विराट ने टॉस के बाद कहा कि वो भी अगर जीतते तो पहले बल्लेबाजी का ही फैसला लेते। टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है। भारत के प्लेइंग इलेवन में एक ही बदलाव किया गया है और शाहबाज नदीम की जगह टीम में ईशांत शर्मा की वापसी हुई है।
स्रोत- हिन्दुस्तान