Home खास खबर ATP Rankings: नोवाक जोकोविक फिर बने नंबर-1, नडाल दूसरे नंबर पर खिसके

ATP Rankings: नोवाक जोकोविक फिर बने नंबर-1, नडाल दूसरे नंबर पर खिसके

6 second read
Comments Off on ATP Rankings: नोवाक जोकोविक फिर बने नंबर-1, नडाल दूसरे नंबर पर खिसके
0
1,127

ATP Rankings: नोवाक जोकोविक फिर बने नंबर-1, नडाल दूसरे नंबर पर खिसके

रिकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने सोमवार को जारी पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ताजा रैकिंग में फिर से टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। जोकोविक ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर लिया।

जोकोविक ने पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से मात देकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। 32 साल के जोकोविक 17वें सिगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रैकिंग में टॉप पर 276वें सप्ताह की शुरुआत करेंगे। जोकोविक ने स्पेन के राफेल नडाल से नंबर-1 का स्थान हासिल किया है। नडाल ने पिछले साल चार नवंबर को जोकोविक को हराकर पहला स्थान हासिल किया था।

जोकोविक अब स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के टॉप पर रिकॉर्ड 310 सप्ताह के रिकार्ड से ज्यादा पीछे नहीं हैं। जोकोविक अगर 5 अक्टूबर तक रैंकिग में शीर्ष पर रहते है तो फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। नडाल अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि फेडरर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल और अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले थीम एक स्थान के सुधार के साथ 7045 रेटिंग अंक लेकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि रूस के डेनिल मेदवेदेव चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…