
विराट कोहली पर अमित मिश्रा ने लगाया बड़ा आरोप, गौतम के साथ विवाद पर दिया ‘गंभीर’ बयान
आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद को लेकर अब अमित मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। अमित मिश्रा ने कोहली पर आरोप भी लगाया है।
आईपीएल के दौरान हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े को हर कोई जानता है। आईपीएल 2023 में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे तब आरसीबी के साथ खेले गए एक मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आईपीएल 2024 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच का ये विवाद खत्म होता हुआ दिखाई दिया।
केकेआर और आरसीबी के एक मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया था। वहीं अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने कोहली पर एक बड़ा आरोप लगाया है।
कोहली ने नहीं गंभीर ने किया था विवाद खत्म
शुभांकर मिश्रा के साथ पॉकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए अमित मिश्रा ने बताया कि गौतम गंभीर की अच्छी बात ये थी कि वे खुद कोहली के पास गए थे। गंभीर ने कोहली से उनका और उनके परिवार का हालचाल जाना था। जबकि कोहली को गंभीर के पास जाकर इस विवाद को खत्म करना चाहिए था। उस समय गौतम ने बड़ा दिल दिखाया और झगड़े को खत्म करके कोहली से बातचीत की। जबकि कोहली को कहना चाहिए था गौती भाई चलो झगड़ा खत्म करते हैं।
अब टीम में एक साथ दिखेंगे कोहली-गंभीर
गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के नए हेड कोच बन चुके हैं। अपने कार्यकाल की शुरुआत गंभीर श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से करने वाले हैं। टीम का कोच बनने के बाद अब विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-साथ जरूर दिखाई देंगे। कोहली जो विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वो अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। अब देखने वाली बात होगी कि कैसे ये दोनों एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाते हैं।