27/09/2109 से शुरु होने बाले टी-20 और One-Day में श्रीलंका टी-20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा के साथ पूर्व कप्तान मैथ्यूस , परेरा के साथ पुरे दस खिलाड़ियों नें सुरक्षा कारणों के वजह से जाने से इंकार किया.
क्योंकि मार्च २००९ मैं लाहौर मैं टेस्ट मैच से पहले आतंकियों नें श्रीलंका टीम पर हमला किया था उसके बाद से पाकिस्तान मैं अन्तराष्ट्रीय मैच बंद हैं.