भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस खूबसूरत शहर में पहुंच चुकी हैं। यहां का विकेट आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है। ऐसे में माना ये जा रहा है कि जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी कर सकती है। टी20 सीरीज में कुल तीन मैच होंगे। दूसरा 18 को मोहाली और तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। यहां हम आपको इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की जानकारी दे रहे हैं।
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसि नहीं हैं। टी20 स्पेशलिस्ट जेपी डुमिनी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद इस टीम की बैटिंग इसलिए मजबूत कही जा सकती है। वजह यह है कि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कई टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। कप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के पास है। रीजा हैंड्रिक्स और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में खेलते रहे हैं। कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्जे जैसे अच्छे तेज गेंदबाज और तबरेज शम्सी जैसा लेफ्ट आर्म स्पिनर भी इस साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा है।
ये हो सकती है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग सी
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर और कप्तान), रेसी वेनडेर डुसें, टेम्बा बवूमा, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्त्जे, एंडी फेलुखुवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी और कगिसो रबाडा।
Source: Dainik Bhaskar