Home खेल जगत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर

5 second read
Comments Off on दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से हराया, तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर
0
319

दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने तीन टी-20 की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पहला मैच धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हो गया था। मोहाली में खेले गए दूसरे मुकाबले को भारत ने जीता था। विकेट के लिहाज से भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की ये सबसे बड़ी जीत है। उसने पिछली बार 2015 में 7 विकेट से भारत को हराया था।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने 16.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए। कप्तान क्विंटन डीकॉक ने नाबाद 79 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछले मैच में 52 रन बनाए थे। ब्यूरेन हैंड्रिक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

धवन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उन्होंने 25 गेंद की पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। ब्यूरेन हैंड्रिक्स और ब्योन फोर्टेन को 2-2 सफलता मिली।

 

Source: Dainik Bhaskar

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…