बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का ख़िताब जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं.
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का ख़िताब जीतकर ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं.
सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा को ख़िताबी मुक़ाबले में हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके पहले सिंधु क़रीबी अंतर से दो बार गोल्ड मेडल से चूक गई थीं.
साल 2017 और 2018 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. वहीं साल 2013 और 2014 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
पीवी सिंधु से बीबीसी