खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का इस साल अक्टूबर और अगले साल फरवरी में होने वाला बांग्लादेश दौरा अज्ञात कारणों की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है। बदले कार्यक्रम के अनुसार इस साल अक्टूबर में दोनों देशों के बीच होने वाली टी20 सीरीज अब साल 2021 में होगी। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज अगले साल फरवरी की बजाए जून-जुलाई में होगी। ये फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच आपसी सहमति के बाद लिया गया।
आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (23 सितंबर) को एक स्टेटमेंट जारी कर ऑस्ट्रेलिया टीम के कार्यक्रम में हुए बदलाव की जानकारी दी। बोर्ड के मुताबिक, ‘दो मैचों की टेस्ट सीरीज जो फरवरी 2020 में होने वाली थी, वो अब अगले साल जून-जुलाई में होगी, वहीं टी20 सीरीज जिसे इस साल अक्टूबर में होना था, उसे 2021 तक के लिए खिसका दिया गया है। अब ये सीरीज भारत में होने वाले 2021 टी20I वर्ल्ड कप से पहले होगी।’
अब दो की जगह तीन टी20I खेले जाएंगे
इस बारे में जानकारी देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में क्रिकेट ऑपरेशन के प्रमुख अकरम खान ने कहा, ‘एफटीपी (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) के मुताबिक हमें फरवरी में दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करना थी, लेकिन अब टेस्ट सीरीज जून-जुलाई 2020 में खेली जाएगी।’ अकरम ने आगे बताया, ‘पहले हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब वे तीन टी20 इंटरनेशनल खेलने के लिए राजी हो गए हैं और ये भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे। हालांकि इसके लिए तारीख अबतक तय नहीं हुई हैं।’
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी बांग्लादेश
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप का हिस्सा होगी। चैम्पियनशिप के तहत बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ नवंबर में होने वाली दो मैचों की सीरीज से करेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज खेलते हुए टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत कर ली है और फिलहाल उसके 56 अंक हैं।
Source: Dainik Bhaskar