युवा कांग्रेस ने पुतला फूंका
सीएए व एनआरसी के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया ।गंगजला चौक पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है।
देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी झेल रही है और सरकार तानाशाही का रूख अख्तियार कर लिया है। संविधान के तहत संसद को कानून बनाने का अधिकार है लेकिन बिना विपक्ष से चर्चा और राय नहीं लेना संविधान नहीं है।वर्तमान सरकार सीएबी व एनआरसी के माध्यम से देश की आपसी भाईचारा को तोड़ना चाहती है। बिल के विरोध में लाठीचार्ज की भी निंदा की गई। मौके पर मो नईम उद्दीन, मृणाल कामेश, विकास, अमित कन्हैया, रविशंकर, नीतीश, हेमंत, अमरेश, अभिषेक, मो गुड्डू, कुणाल, प्रणय मिश्र, मो तोसिफ सहित अन्य मौजूद थे।
Source-HINDUSTAN