सहरसा में आयुक्त ने कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण
आयुक्त कार्यालय परिसर में प्रमंडलीय आयुक्त के सेंथिल कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। आयुक्त के साथ-साथ प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियो, सहित सभी वर्गों के महिला एवं पुरुष कर्मियो ने पौधरोपण किया। आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली के संदेश के तहत आयुक्त कार्यालय के खाली भूमि पर फूलों, फलों तथा महोगनी, सागवान सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए है। कार्यालय के सभी कर्मियों ने एक-एक पौधरोपण किया है। इससे सभी में पर्यावरण के प्रति संवेदना बढ़ेगी। आगे सभी कार्यालयों के परिसर में भी पौधरोपण किया जाएगा। आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारियो को लगाये गए पौधों के सुरक्षा का निर्देश दिया। इस मौके पर आयुक्त के सचिव रामेश्वर पांडेय, उप निदेशक जनसंपर्क दिलीप कुमार देव सहित अन्य पदाधिकारीगण ने भी पौधरोपण किया।
स्रोत-हिन्दुस्तान