बिजली के सॉर्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति का नुक़सान
सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत साहुरिया पंचायत के बराही गांव में बिजली के सॉर्ट सर्किट से रात के दो बजे अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति का नुक़सान होने का अनुमान है मौके पर दमकल कर्मियों पहुंच कर आग पर काबू पाया.