
सोनबरसा से सिमरी बख्तियारपुर तक बन रहे NH-107 कार्य का निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने सोनबरसा से सिमरी बख्तियारपुर तक बन रहे NH-107 कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने का आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग/एजेंसी को दिए |