सिमरी: कैफे में छापेमारी टिकट दलाल गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर में दो कैफे में ई टिकट का चल रहे गोरखधंधा की सूचना पर रविवार की शाम आरपीएफ ने छापेमारी की। जिसमें टिकट कालाबाजारी के आरोप में गुलजार नाम के स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया।
एक लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त कर छानबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि छापेमारी के दौरान एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उसे किसी जनप्रतिनिधि के दवाब में आकर थाना में छोड़ दिया गया और मामले को दबाने की चर्चा चल रही है। इधर समस्तीपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने कहा कि गुप्त सूचना पर साइबर कैफे में छापेमारी कराई गई थी। जिसमें एक को गिरफ्तार किया गया है। एक लैपटॉप जब्त किया गया है। जिसकी जांच एक्सपर्ट टीम से कराई जा रही है।
बता दें कि आरपीएफ सहरसा ने बख्तियारपुर थाना के सहयोग से रानीबाग में स्थित ऑन लाइन सेवा सायबर और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक के होटल गली में एक सायबर कैफे पर ई – टिकट की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी की। छापेमारी में शामिल आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सायबर कैफे में छापेमारी की गई। सूचना मिली थी कि कैफे से ई – टिकट की कालाबाजारी की जा रही है। जिसपर वरीय पदाधिकारीयो के आदेश से साइबर कैफे में छापेमारी की गई। इधर साइबर कैफे में छापेमारी से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान