
सिमरी बख्तियारपुर में आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलरों का प्रदर्शन
बिहार प्रदेश फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर गुरूवार को बनमा ईटहरी प्रखंड के डीलरों ने प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रखंड संघ के अध्यक्ष विक्रेता चंचल यादव के नेतृत्व में दर्जनों डीलरों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की लंबित आठ सूत्री मांगों को लेकर बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते प्रदर्शन किया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखते प्रदर्शनकारी डीलरों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर कहा कि केरल सरकार के तर्ज पर मानदेय के साथ सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, किरासन तेल में 3 रूपये प्रति लीटर कमीशन दिया जाए, पूर्व की भांति अनुकंम्पा, सप्ताहिक छुट्टी सहित अन्य मांगों की पूर्ति की जाए। मौके पर प्रदर्शनकारियों में संघ के अध्यक्ष चंचल यादव के अलावा सचिव रमेश पासवान, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र भगत, उपाध्यक्ष रामचन्द्र पोद्दार, कमल किशोर दास, श्रीधर पोद्दार, मो बसी, विजय कुमार भगत, आनंद प्रकाश, नूतन कुमारी, लालदास पंडित, रामलोचन सिंह, राजेन्द्र राम सहित अन्य मौजूद थे।
Source-HINDUSTAN