
यूरिया को ले दुकानदार पर मनमानी का आरोप
यूरिया वितरण में खाद दुकानदारों द्वारा मनमानी किए जाने के कारण बुधवार को सौरबाजार में किसानों ने जमकर बबाल काटा। किसानों का आरोप था कि खाद दुकानदारों द्वारा रात में महंगे दामों पर यूरिया को बेच दिया जाता हैं और सुवह में जब किसान दुकानदार पर पहुंचते है तो यूरिया समाप्त होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है।
मंगलवार को सौरबाजार के कांप रोड पुल्लाघाट स्थित राधास्वामी इंटरप्राइजेज खाद दुकानदार को 110 बोड़ा युरिया का आवंटन हुआ जो वितरण नहीं हुआ और बुधवार को जब किसान और विभाग के पदाधिकारी पहुंचे तो मात्र 36 बोड़ा युरिया दिखाया गया।शेष यूरिया को दुकानदार सुरेश गुप्ता द्वारा रात में हीं चोरी से मंहगे दामों पर बेच दिया गयौ। वहीं चांदनी टेडर्स को भी 110 बोड़ा युरिया आवंटन हुआ था जिसका बुधवार को वितरण दौरान पहले यूरिया लेने की होर में भगदड़ मच गया और वितरण बंद करना परा। दुकानदार मनोज भगत ने किसानों पर भगदड़ में गल्ला से 24 हजार रूपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है । उर्वक केन्द्र में भी 110 बोड़ा युरिया का आवंटन हुआ है लेकिन दुकानदार शशिभूषण कुमार द्वारा वितरण नहीं किया और दुकान बंद है। बैजनाथपुर के कोमल टेडर्स और बेलहा के दो दुकानदारों को भी यूरिया आवंटित हुआ। प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पांडे ने बताया कि जिन्हें यूरिया का आवंटन हुआ है वे पार्दर्शिता के साथ उचित दामों पर किसानों को उपलब्ध कराए गड़बड़ी करनेवाले दुकानदार पर कारवाई की जाएगी। पुल्लाघाट स्थित राधास्वामी इंटरप्राइजेज खाद दुकानदार द्वारा रात में कालाबाजारी की गई है जिसपर कारवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जा रहा है।