ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर धरना
शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण की माँग को लेकर कोसी युवा संगठन के बैनर तले संस्थापक सोहन झा के नेतृत्व एवं विद्या शर्मा के संचालन में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
संस्थापक ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जाम से हो रही सहरसा वासियों को परेशानियों को समझते हुए लाखों जनता के हित में निर्णय लेते हुए ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करवाएँ। स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर बिहार सरकार तक ओवरब्रिज के नाम पर लाखों सहरसा वासियों के साथ भद्दा मज़ाक़ कर रही है जबकी पिछले कई वर्षों से प्रत्येक चुनाव में सभी प्रतिनिधियों का मुद्दा ओवरब्रिज रहा है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द आरंभ नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही गई। उन्होंने कहाँ की अब गाँव-गाँव जाकर लोगों को जगाएँगे। सड़क पर उतर उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर राजेश रमण पटेल, बिट्टू राय,,पंकज कुमार, रजनीश कुमार, घनश्याम, विद्या शर्मा, हरे राम शर्मा, रतन मिश्रा, जीवन राय, घनश्याम पटेल, शनि, रमेश दास, शिवशंकर राय सहित अन्य मौजूद थे।