सहरसा नगर क्षेत्र में रेल फाटक न0-31,32 एवं 33 के कारण यातायात जाम की समस्या के समाधान कार्यालय वेश्म में बैठक
सहरसा नगर क्षेत्र में रेल फाटक न0-31,32 एवं 33 के कारण यातायात जाम की समस्या के समाधान के सदर्भ ज़िलाधिकारी श्री आनंद शर्मा ने रेल अधिकारियो,श्री सुनील कुमार वरीय मंडल अभियन्ता,समस्तीपुर रेल मंडल एव सहायक अभियंता परिचालन एवं SDO सदर के साथ अपने कार्यालय वेश्म में बैठक की।