सचिव ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
ग्रामीण विभाग के प्रधान सचिव बाला मुरुगन डी ने गुरूवार को सत्तर कटैया के विभिन्न पंचायतों में जाकर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रधान सचिव के निरीक्षण से पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था। प्रधान सचिव ने विशनपुर पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम, अरणी चर में 25 एकड़ में जलकुंभी निकालकर उसमें मछली पालन करने के योजनाओं का जहां निरीक्षण किया वहीं पटोरी एवं सत्तर में कौशिकी दुग्ध सेंटर आदि का निरीक्षण किया। बारिश होने के कारण कुछ अन्य योजनाओं का निरीक्षण नहीं हो पाया। प्रधान सचिव ने विशनपुर में जलकुंभी निस्तारण केन्द्र का निरीक्षण करने के दौरान उसमें जहां मछली पालन करने पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी वहीं उसी जगह होकर गुजर रहे नहर के दोनों ओर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जहां प्रधान सचिव ने जीविकाकर्मियों से बात की वहीं सड़क के किनारे एक जीविकाकर्मी द्वारा खुद से निर्माण कर किये जा रहे एक दूकान का भी निरीक्षण किया। पटोरी में निरीक्षण के दौरान जीविकाकर्मियों द्वारा प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधान सचिव ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर इस संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी डीडीसी विनय कुमार मंडल थे।