राज्य स्तरीय में अंजन ने लगाया गोल्ड पर निशाना
दो से छह सितंबर तक बेगूसराय में आयोजित 32वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन के फायर आर्म्स कैटगरी के मैच में 18 वर्षों के बाद भाग लेने गयी सहरसा की 11 सदस्यों टीम वापस लौटी। क्लब की अध्यक्ष सह सहरसा एसपी लिपि सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आत्मानंद झा, डीएसपी संतोष कुमार, खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव के अलावा उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, अनिल सर्राफ, अर्जुन चौधरी, गोपाल शंकर शाक्त, प्रदीप सर्राफ, कुमार, अनिर्वाण चौधरी ने बधाई दिया। सहरसा की ओर से 10 मीटर एयर राइफल, 10 मीटर एयर पिस्टल में यूथ एवं पुरुष वर्ग में कुल चार सदस्यों की टीम, 50 मीटर ओपन साइट राइफल मैच में 3 सदस्यों की टीम, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 3 सदस्यों की टीम तथा 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में 2 सदस्यों की टीम, 50मीटर प्रोन में एक सदस्य तथा फ्री स्टाइल राइफल, पिस्टल एवं रिवाल्वर में कुल चार सदस्यों ने टीम मैनेजर शुभम कुमार के साथ हिस्सा लेकर वर्षों के इंतजार को विराम दिया। टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 17 वर्षीय भ्रग मानस के साथ 78 वर्षीय आत्मानंद झा भी खेलने पहुंचे। पुरस्कार वितरण समारोह में अंजन सिंह (वीएससी) ने स्टैंडर्ड पिस्टल के टीम इवेंट में गोल्ड, जबकि स्टैंडर्ड पिस्टल इंडिविजुअल कैटेगरी में सिल्वर मैडल एवं सेंटर फायर पिस्टल टीम में ब्राउंज मेडल प्राप्त किया। सभी सदस्यों ने कल्ब की अध्यक्ष लिपि सिंह का विशेष आभार जताया जिनकी सहायता से सभी प्रकार की सुविधा जैसे राइफल एवं अन्य तकनीकी सुविधाएंउपलब्ध कराई