
‘कहां है मृतक का सिर?’ नीताश सरकार और पुलिस पर फूटा RJD विधायक का गुस्सा – SAHARSA MURDER CASE
सहरसा हत्याकांड में पुलिस की निष्क्रियता पर राजद विधायक ने गुस्सा फूटा है. हत्यारे की गिरफ्तारी और सिर की बरामदगी नहीं होने पर विरोध जताया.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के गोलमा निवासी निर्मल साह की बेरहमी से हत्या कर दी गई. भुजा बेचकर अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीब शख्स के साथ ऐसी क्रूरता बरती गई कि अपराधी हत्या के बाद उसका सिर भी अपने साथ ले गए. इस घटना को लेकर आरजेडी विधायक ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं.
हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली: राजद विधायक व वैश्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की निंदा की है. उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा कि पांच दिन बीतने के बावजूद न तो निर्मल साह का सिर बरामद किया जा सका है और न ही कोई आरोपी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से गहरी नींद में सोया हुआ है.
प्रशासन की संवेदनहीनता पर आरजेडी का हमला: विधायक रणविजय साहू ने कहा कि यह घटना बिहार सरकार और जिला प्रशासन की संवेदनहीनता को दिखाती है. उन्होंने कहा, एक गरीब का सिर धड़ से अलग कर दिया गया और जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. पीड़ित परिवार दहशत में है, लेकिन पुलिस की कार्यशैली में कोई तेजी नहीं दिख रही.
“सरकार और जिले की पुलिस प्रशासन संवेदन विहिन है. हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन उदासीन बना हुआ है. पीड़ित परिवार दहशत में है. नीतीश राज में एक गरीब की निर्मम हत्या कर दी गई. सिर धड़ से अलग कर दिया गया, इसके बाद भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. पूरे बिहार में आये दिन हत्या हो रही है लेकिन नीतीश सरकार सोई हुई है. सरकार और पुलिस प्रशासन निक्कमे हो चुके हैं.”– रणविजय साहू, वैश्य प्रदेश अध्यक्ष सह मैरवा विधायक
बिहार में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल: रणविजय साहू ने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. हत्या, लूटपाट और अपहरण की घटनाएं आम हो गई हैं और नीतीश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि राजद इस तरह की घटनाओं को लेकर लगातार संघर्षरत है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी.
विपक्षी एकता और चुनावी रणनीति तौयार: विधायक ने कहा कि आगामी चुनाव में महागठबंधन पूरी ताकत से मैदान में उतरेगा. युवाओं, किसानों और आम जनमानस में बदलाव की लहर है. उन्होंने कहा कि आरजेडी जनता की आवाज बनने में भरोसा रखती है और अगले चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर संभव संघर्ष किया जाएगा.
बीजेपी और संघ पर बंगाल हिंसा का आरोप: रणविजय साहू ने पश्चिम बंगाल में हो रहे कथित हिंदू उत्पीड़न के लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति करती है, जबकि राजद सभी वर्गों की एकजुटता और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है.