Home सहरसा ठगी करनेवाले युवक को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठगी करनेवाले युवक को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on ठगी करनेवाले युवक को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
0
50
seemanchal

ठगी करनेवाले युवक को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाड़ी का कागजात बनवाने के नाम पर की ठगी, एक मोबाइल व एक वाहन जब्त नवहट्टा. नगर पंचायत वार्ड नंबर चार निवासी पीतांबर सिंह के पुत्र रूपेश कुमार को मुजफ्फरपुर व पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी के फर्जी कागजात बनाने के नाम पर मुजफ्फरपुर में रूपेश कुमार पर लोगों से ठगी की जा रही थी. उसके विरुद्ध श्याम कुमार के आवेदन पर मुजफ्फरपुर में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज प्राथमिक के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपित युवक को मुजफ्फरपुर पुलिस साथ लेकर चली गयी. आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. आरोपित रूपेश के पास से एक मोबाइल व एक वाहन भी बरामद किया गया है. मुजफ्फरपुर वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर के मोती नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी 196/ 21 में चोरी हुई गाड़ी के फर्जी कागजात बनाने के आरोप में रूपेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मोतीपुर थाना कांड संख्या 196/21 में चोरी हुई गाड़ी का कागजात बनवाने के लिए सहायता के नाम पर नामजद प्राथमिकी अभियुक्त रूपेश कुमार एवं सोनू कुमार द्वारा करीब एक लाख रुपये की ठगी का जिक्र किया गया है. थाने की टीम अनुसंधान के क्रम में आये विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में 28 जुलाई को मिले एक इनपुट के आधार पर थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त रूपेश कुमार पिता पीतांबर सिंह साहीडीह वार्ड नंबर चार थाना नवहट्टा जिला सहरसा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. फोटो – सहरसा 23- मुजफ्फरपुर वरीय पुलिस अधिकारी व गिरफ्तार अभियुक्त
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…