फ्लाई ओवर ब्रिज की माँग को लेकर 15 जनवरी को होगी मानव श्रृंखला -प्रवीण आनंद
जिलाधिकारी को दिए आवेदन में माँग
किया गया है कि जिलाधिकारी महोदय भी अपने स्तर से सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जाए ताकि घर भी बच जाए और फोरलेन भी बन जाए ! पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि वर्तमान समय में विकास कार्य बहुत तेज गति से हो रही है यह अत्यंत खुशी की बात है। लेकिन बिहरा -पटोरी- सिहौल- पंचगछिया- बेला-तुनियाही और पुरीख पंचायत का मना हरा टोला एक सघन आबादी फोरलेन सड़क के चपेट में आता है। जानकारी मिली है कि बाजार और गांव को बचाने के लिए ही ओवरब्रिज का निर्माण होता है। और यह कार्य केंद्र सरकार के द्वारा भारत माला कार्यक्रम से हो रहा है। केंद्र सरकार से ही मांग है कि बाजार और गांव को बचाने की कृपा की जाए, इस कड़ी में स्वयं श्रीमान भी हैं और आपसे भी आग्रह है कि इस दिशा में सरकार को प्रस्ताव दें।
दिनाँक 15- 01- 2020 को दिन के 11:00 बजे से 12 बजे तक बिहरा खादी भंडार से पटोरी बाजार होते हुए पंचगछिया बैंक तक बच्चे बूढ़े माता- बहन सभी शांतिपूर्वक मानव श्रृंखला बनाकर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम श्रीमान को एक पत्र भी समर्पित करेंगे। इस मानव श्रृंखला में सभी लोग शामिल होंगे ! पटोरी पंचायत के मुखिया सुरेश चौधरी ,सरपंच सोनी देवी ,सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि गण ,व्यवसाई गण छात्र छात्राएं भाग लेंगे !
सुरेश चौधरी (मुखिया)
मुकेश कुमार
राजा राम
चन्द्रदेव गुप्ता
पृथ्वीचन्द झा
प्रवीण आनंद पूर्व जिला पार्षद सत्तर कटैया।
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार सहरसा