Home सहरसा सौर बाजार प्रखंड सहरसा (आईसुलेशन केंद्र पर कार्यकर्ता को कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलता है )

सौर बाजार प्रखंड सहरसा (आईसुलेशन केंद्र पर कार्यकर्ता को कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलता है )

4 second read
Comments Off on सौर बाजार प्रखंड सहरसा (आईसुलेशन केंद्र पर कार्यकर्ता को कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलता है )
0
809

 सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कचरा में केंद्र पर कार्यरत आशा एवम आंगनबाड़ी सेविका और सहायक का कहना है की हम लोग खुद सुरक्षित नहीं है तो यहां पर रह रहे प्रवासी को कैसे सुरक्षित रख सकेंगे हमलोग को ग्लव्स मास्क साबुन नहीं मिलता है हमलोग यहां आठ बजे तक ड्यूटी करते है सुरक्षा के तौर पर कुछ नहीं मिला है वहीं रह रहे प्रवासी से पूछने पर बताया की हमलोग को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं है खाना सही समय पर एवम अच्छा खाना मिलता है केंद्र प्रभारी प्रणव कुमार का कहना है की इस कार्य के लिए नियमित शिक्षक को भी ड्यूटी पर लगाना चाहिए हमलोग सुबह से शाम तक लगे रहते है सुरक्षा व्यवस्था के लिए रामानंद पासवान को लगाया गया है इसका कहना है की हम अकेले ड्यूटी करते है कहीं भी नहीं जा सकते है जबकि कम से कम दो चौकीदार को रहना चाहिए वहीं बगल के पंचायत सुहथ में कन्या मध्य विद्यालय में दो प्रवासी एक रसोइया तथा एक चौकीदार रहते है यहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है

https://youtu.be/Dc9OMRs8z50

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…