खोचरदेवा में हुई हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के खोचरदेवा में गत गुरुवार को बख्तियारपुर थाना के सरोजा पंचायत वार्ड नं. 01 पर्राही निवासी अधेड़ सूधो यादव उर्फ सदानंद यादव को गोली मार कर की गई हत्या के मामले में मृतक के पत्नी के आवेदन पर सोमवार को रिपोर्ट दर्ज किया गया है। दर्ज रिपोर्ट में मृतक के पत्नी सुनीता देवी ने पर्राही निवासी नागेश्वर यादव का पुत्र ललन यादव, अवधेश यादव, सुभाष यादव,रमेश यादव उर्फ नरेश यादव तथा सुभाष यादव का पुत्र रंजीत यादव व संजीत यादव द्वारा हत्या कर देने का आरोपित की है। सुनीता देवी ने बताई की घटना के दिन शाम 7 बजे खोचारदेवा में सत्संग से नास्ता करने पति सूधो यादव के साथ घर जा रही थी। जैसे ही कोसी बांध चौक के पास पहुची की अचानक तीन वाइक से नामजद सभी आकर हमलोगों को पाकर लिया तथा उसी समय मेरे पति को चार पांच गोली मार दिया। थानाध्यक्ष गुड्डु कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।