
सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सौर बाजार पंचायत के पासवान टोला वार्ड नंबर तीन के नरेश पासवान के सोलह वर्षीय पुत्र अमृत कुमार का अपने साथियों के साथ नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई।आज सुबह सात बजे मृतक का लाश बरामद किया गया ।मौके पर सौर बाजार थाना के A S I सरजुग राम अपने दल बल के साथ मौजूद थे।राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवजी शर्मा ने बताया की जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती अर हुल देवी से सिफारिश कर उचित मुवावजा दिलाने का प्रयास करेंगे।