Home सहरसा रियलिटी शो सारेगमप के फाइनल राउंड में पहुंचा सहरसा का लाल जय कुमार

रियलिटी शो सारेगमप के फाइनल राउंड में पहुंचा सहरसा का लाल जय कुमार

9 second read
Comments Off on रियलिटी शो सारेगमप के फाइनल राउंड में पहुंचा सहरसा का लाल जय कुमार
1
30

रियलिटी शो सारेगमप के फाइनल राउंड में पहुंचा सहरसा का लाल जय कुमार

एसएनएस कॉलेज के छात्र जय कुमार झा सारेगामापा के फाइनल में पहुंचे, कोसी क्षेत्र और बिहार के लिए यह गर्व की बात है. प्रधानाचार्य सहित सभी ने दी बधाई.

Reality Show Sa Re Ga Ma Pa: एसएनएस कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित सभी लोगों से मिल रही बधाई सहरसा . सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के बीए थर्ड पार्ट के छात्र जय कुमार झा पिता जटेश झा ज़ीटीवी द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध रियलिटी शो सारेगमप के 12वें राउंड को पार करते फाइनल राउंड में पहुंचे हैं. उनकी इस बडी उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी.

प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि कोसी प्रमंडल ही नहीं पूरे मिथिलांचल से कोई भी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में आज तक यहां नहीं पहुंच पाया है. यह महाविद्यालय के लिए ही नहीं कोसी क्षेत्र के लिए व पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है. संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो गौतम कुमार सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि जय कुमार झा का संगीत के प्रति समर्पण को दिखाता है.

Reality Show Sa Re Ga Ma Pa:कॉलेज में खुशी की लहर

यहां तक पहुंचने के लिए जय कुमार झा को प्रो डॉ अशोक, डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो सुधीर कुमार सिन्हा, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार चौधरी, डॉ इंदु कुमारी, डॉ कुमारी सीमा, डॉ आर्य सिंधु, डॉ धर्मब्रत चौधरी, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ सुमन स्वराज, डॉ गौरी कुमारी, डॉ सुनीता, डॉ मिकी कुमारी, डॉ अनवारूल, डॉ सुभाष कुमार, डॉ कमल कुमारी, शैलेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय की ओर से उन्हें बधाई दी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…