
ट्रेन के समय पर रेलवे बोर्ड रखेगा नजर
अब सहरसा आने जाने वाली ट्रेनों के समय पर रेलवे बोर्ड की नजर रहेगी। रेलवे बोर्ड के अलावा जीएम और डीआरएम ऑफिस तक ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का सही समय देख मॉनिटरिंग कर पाएंगे।्
इसका फायदा यह होगा कि ट्रेनों की यात्रियों को सटीक जानकारी मिलेगी। ट्रेन किस स्टेशन पर रुकी है इसकी भी यात्रियों को सटीक जानकारी मिल पाएगी। ट्रेन परिचालन पर बोर्ड से लेकर मुख्यालय स्तर के अधिकारियों की नजर रहने से समय में भी सुधार आने की संभावना है। सोमवार को सहरसा स्टेशन पर कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन (सीएओ) की सुविधा बहाल की गई। इसे सिग्नल विभाग के डेटा लोगर से जोड़ा गया। एएसटीई संजीव कुमार ने कहा कि सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म दो स्थित पैनल पर कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन लगाई गई है। जिसे सिग्नल विभाग के डेटा लोगर से कनेक्ट (जोड़) कर दिया गया है। इसके जरिए अब रेलवे बोर्ड, जीएम ऑफिस और समस्तीपुर मंडल का कंट्रोल रूम ऑनलाइन कनेक्ट हो गया है। अब कितने समय पर ट्रेनें आई और खुली इसकी सटीक जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिग्नल विभाग का डेटा लोगर ट्रेन का रियल टाइम बताएगा। सिर्फ स्टेशन मास्टर को आगमन या प्रस्थान करने वाली ट्रेन का नंबर एप्लीकेशन में डालना होगा। समय खुद ब खुद स्क्रीन पर लिखा आ जाएगा।
Source-HINDUSTAN