
सहरसा के नया बाजार स्थित सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में बीते रात चोरी हो गया जिसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य वीडी थॉमस सदर थाना सहरसा को आवेदन दिया है।उन्होंने बताया की लॉक डाउन को लेकर सरकारी नियमानुसार मार्च से ही विद्यालय बंद है।इस क्रम में सुबह सुबह रोज विद्यालय जाकर देखता रहता हूं।जब आज सुबह विद्यालय पहुंचा तो देखा की मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और कार्यालय का भी ताला टूटा हुआ है।टेबल के बॉक्स में रखा पंद्रह सौ रुपया के साथ साथ विद्यालय संबंधित जरूरी कागजात गायब था।कार्यालय में रखा महंगा सामान को भी तोड़ फोड़ दिया गया है।