पोस्ट पेमेंट बैंक ने लगाया शिविर
नाबार्ड द्वारा प्रायोजित इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के तत्वाधान में महिषी के कुंदह गांव वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
गुरुवार को आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को खातों के साथ होने वाले धोखाधड़ी से कैसे बचा जा सकता है की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईपीपीबी में दो तरह के खाता खोलवाया जा सकता है।
बचत खाता शुन्य राशि से खोलवाया जा सकता है। दूसरा चालू खाता को न्यूनतम एक हजार रूपये से खेालवाया जाता है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से आधार आधारित भुगतान प्रणाली को शुरू कर दिया गया है। बैंकों के खाते का भुगतान अब डाकघर से आसानी से लिया जा सकता है। पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक शंभूकुमार सिंह ने आवर्ती जमा, मियादी जमा, पीपीएफखाता, सुकन्या समृद्धियोजना तथा अन्य बचत योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एफलसी रविन्द्र कुमार, किशोर कुमार किस्कू, बीपीएम रामकुमार गुप्ता, मुखिया राजेन्द्र शर्मा, सरपंच हीरालाल राम सहित अन्य मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान