सहरसा के पतरघट के कहरा बस्ती में आग से चार घर राख
सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड स्थित धबौली पश्चिमी के कहरा बस्ती स्थित वार्ड 3 में सोमवार को चुल्हा की चिनगारी से आग लगने के कारण चार घर जल कर राख हुआ। स्थानीय मुखिया नवलकिशोर चौधरी ने बीडीओ, सीओ, ओपी सहित अग्निशमन सेवा केन्द्र को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे बीडीओ दीपक राम, सअनि हरिशंकर चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रमीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। और मौके पर पहुंचे अग्निशमन सेवा केन्द्र से दमकल अन्य घर बचाया। स्थानीय लोगों ने बताया उपेन्द्र कामत के घर में चुल्हा कि चिनगारी से घर में आग पकड़ा। जब तक ग्रामीण सजग होते तब तक पूनम देवी, देवकी देवी, बृहस्पति देवी के घर को अपने आगोश में लेकर राख किया। सभी के घर में रखा सारा सामान में जलकर राख हुआ। पीड़ित गृह स्वामी ने तीन लाख से उपर की क्षति बताया हैं। बीडीओ ने कहा राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन पर अंचलाधिकारी द्वारा विधिसंगत कारवाई करते सरकारी स्तर पर सहयोग किया जायेगा।
Source – Hindustan