सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें सौर बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढन ढ़ निया ,प्रखंड प्रमुख नजमुल निशा ,सौर बाजार थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद,बैजनाथपुर पुलिस शिविर S I संजय कुमार ,सहित लगभग प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया सहित वार्ड सदस्य , सरपंच , पंच , उप मुखिया मौजूद थे सबसे पहले अपने भाषण में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बोले कोराना वायरस से बचने के लिए सभी सुविधा युक्त 22 केंद्रों सहित चालीस हजार क्षमता वाली वेड का व्यवस्था किया गया है जरूरत पड़ने पर और बढ़ाया जाएगा बिहार के उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी अपने संबोधन में बोले की बिहार की जनता के सहयोग से समय पर लॉक डाउन का पालन कर बहुत से जान को बचाया गया है बिहार में चौबीस व्यक्ति के कोराना से मौत होने की बात कही अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा की बिहार के जनता का पूरा सहयोग मिला जिससे हम कोराना से मुकाबला करने में सक्षम रहे अब तक तीस लाख लोगों के खाता में एक एक हजार रूपए भेज दिया गया है जो किसी आइसोलेशन केंद्र से अपने घर पहुंचे बांकि लोगो के खाता में भी पैसा भेजने का काम जारी है बिहार के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की बिहार की जनता समझदार है जिस वजह से हम सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोराना वायरस को परास्त कर रहे है वैसे लॉक डाउन खत्म है मगर मास्क का उपयोग कर हम बिल्कुल सुरक्षित रह सकते है इसलिए हमेशा मास्क,तौलिया,का प्रयोग कर अपने को सुरक्षित रहे
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार