
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बीपी मंडल गोलंबर चौक बैजनाथपुर के पास सौर बाजार अंचल अधिकारी श्री निवास और बैजनाथपुर पुलिस शिविर के A S I रामजी यादव अपने दल बल के साथ आज मास्क को लेकर सघन जांच किया गया,जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।एक एक वाहन का जांच कर पचास रुपए का जुर्माना सहित रशीद काटा गया।इस वजह से लोगों में मास्क को लेकर फिर से जागरूकता शुरू हुआ।इसी तरह से समय समय पर अगर प्रशासन के तरफ से सघन अभियान चलाया जाए तो लोग अपने आप मास्क का प्रयोग करना सीख जाएगा।कोराना वायरस से बचने के लिए मात्र सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग पर ध्यान देने की जरूरत है।