कटाव स्थल का लिया जा रहा जायजा
बुधवार को मौसम खराब रहने के बाबजूद भी फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमैन ई महेश प्रसाद ठाकुर के साथ जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई मनोज रमण ने पूर्वी तटबंध के 116.20 किलोमीटर स्पर पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया तथा कई निर्देश बचाव कार्य मे लगे अभियंता दल को दिया। एवं अन्य कटाव स्थल का 116.70, 117.15 का भी निरीक्षण किया तथा कटाव निरोधक समिति द्वारा एंटीरोजन कार्य के लिए स्थल का चयन किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ई राम इकवाल महतो के अलावे कार्यपालक अभियंता ई राजेन्द्र प्रसाद,सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं की टीम शामिल थी।चेयरमैन ने निरीक्षण के दौरान तटबंधों के विक पॉइंटों पर तेजी से बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में 15 अक्टूबर से पहले कटाई निरोधात्मक कार्य पूर्ण करने की जरूरत है।जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मनोज रमण ने बताया कि कटाव निरोधी समिति हर साल पूर्व योजनाओं का चयन करती है उसी संदर्भ में आज भी बाढ़ सुरक्षात्मक बल के अध्यक्ष के साथ एवं अभियंता दल के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया तदनुसार योजना का स्वरूप तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।