सिमरी बख्तियारपुर
बख्तियारपुर थाना अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिस मारपीट में दोनो पक्षों को मिलाकर करीब डेढ दर्जन महिला व पुरूष जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोनों पक्ष घटना को लेकर एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते पुलिस से न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंचे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर पंचायत क्षेत्र के बस्ती वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार की दोपहर एक पक्ष के द्वारा नाला को लेकर खुदाई का दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। इसी पर दोनो पक्षों के बीच विवाद बढ़ते मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व ईंट फेंके।
इसमें हस्मुन खातुन, मोमीना खातुन, मो मंजर आलम उर्फ पप्पू, समीना प्रवीण, मो भोलू आलम, सबाना खातुन, तरन्नुम प्रवीण जख्मी हो गयी। वहीं दूसरे पक्ष से नासरीन खातुन, रबिया खातुन, तराना खातुन, मो परवेज, मो इब्राम व मो साहिद जख्मी हो गया। सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।source hindustan