
खरीफ विपणन मौसम-2021-22 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडल के द्वारा अधिप्राप्ति किये गए धान की मिलिंग
खरीफ विपणन मौसम-2021-22 अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडल के द्वारा अधिप्राप्ति किये गए धान की मिलिंग के पश्चात बिहार राज्य खाद्य निगम सहरसा के सी०एम० आर० क्रय केंद्र संख्या-1 रहुआमणि, सहरसा का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, सहरसा श्रीमती साहिला के द्वारा फीता काटकर किया गया।