Home सहरसा बच्चों को तालीम दें, सामाजिक कार्य में लें रुचि

बच्चों को तालीम दें, सामाजिक कार्य में लें रुचि

0 second read
Comments Off on बच्चों को तालीम दें, सामाजिक कार्य में लें रुचि
0
354

बच्चों को तालीम दें, सामाजिक कार्य में लें रुचि

ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के महासचिव सह बिहार, झारखंड, उड़ीसा के अमीर शरियत मौलाना वली रहमानी ने कहा कि बच्चों को उचित शिक्षा दें और सामाजिक कार्यो में दिलचस्पी रखें। शहर में हो रहे दो दिवसीय जलसा के संबंध में उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन कर हमलोगों को आपस में मिलजुलकर रहने की नसीहत दे रहे है।

मीरटोला स्थित डा. अबुल कलाम के आवास पर आयोजित पे्रस वार्ता कों संबोधित करते उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब हो चुकी है। देश का मामला बिगड़ता जा रहा है। जिसकी चिंता हमसबों को करना चाहिए। पिछले साढ़े पांच वर्षो में 90 लाख से ज्यादा लोग को नौकरी से अलग किये जा चुके है। कंपनी में काम घटा दिया गया है और पैदावार कम कर दी गई है। अधिकांश कंपनियों में 35 फीसदी से ज्यादा पैदावार घटा दी गई है। उन्होंेने कहा कि भारत सरकार के गलत नीतियों के कारण यह सब हो रहा है। जो देश हित में नहीं है वैसे मुद्दे को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीवी पर उन्ही मुद्दे पर बहस होती है जिसपर सरकार चाहती है। बाबरी मजिस्द के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड 2010 से ही कह रही है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आयेगा वह मान्य होगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…