Home सहरसा सहरसा:- गांधी पथ का नरकीय हाल

सहरसा:- गांधी पथ का नरकीय हाल

0 second read
Comments Off on सहरसा:- गांधी पथ का नरकीय हाल
0
841

सहरसा जिले के थाना चौक एवम रमेश झा महिला कॉलेज के बगल से गुजरते हुए गांधी पथ मुख्य सड़क का हल्की बारिश के चलते नरकीय जैसा हाल बन गया जबकी वारिश का मौसम अभी आना बाकी है जिला प्रशासन या नगर परिषद गहरी नींद में सोई हुई है हर साल यही परेशानी बनी हुई रहती है वारिश के समय आने पर प्रशासन के तरफ से केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है नाला के अभाव में ये पानी जमा होने की समस्या बनी रहती है गांधी पथ निवासी रामसुंदर साहा,अध्यक्ष चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन ,नीरज कुमार गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी,उमेश प्रसाद साह प्राचार्य ,डॉक्टर शंकर इशर ईशर नर्सिंग होम गांधी पथ ,प्रमोद कुमार गुप्ता,मनोज चौधरी ,अभिषेक वर्धन आदि लोगो का कहना है जब से गांधी पथ मुख्य सड़क का निर्माण हुआ तब से लेकर अभी तक नाला का निर्माण नहीं हुआ .इसी वार्ड में सूर्य हॉस्पिटल,ईशर नर्सिंग होम,कल्याण छात्रावास,हरिजन कॉलोनी,बीएसएनएल जीएम कार्यालय,बुचन साह मध्य विद्यालय सहित अनेक गणमान्य लोग सहित मुख्य दुकान है

रिपोर्ट मिथिलेश कुमार ,जिला सहरसा

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…