Home सहरसा गोशाला मेला: पायल के गीतों ने बांधा समां

गोशाला मेला: पायल के गीतों ने बांधा समां

0 second read
Comments Off on गोशाला मेला: पायल के गीतों ने बांधा समां
0
235

गोशाला मेला: पायल के गीतों ने बांधा समां

अनुमंडल के प्रसिद्ध श्री श्री 108 लक्ष्मीनारायण गोशाला मेला के अवसर पर दो दिवसीय बुधवार एवं गुरुवार की रात मुंबई की सुप्रसिद्ध हिन्दी एलबम की गायिका पायल मुखर्जी का शानदार संगीत के कार्यक्रम ने समां बांध दिया। इससे पूर्व सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन सिमरी एसडीपीओ मृदुला कुमारी, सीओ धर्मदेव चौधरी, मुखिया सुमन कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया।

इस अवसर पर एसडीपीओ ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा की गोशाला मेला मनाये जाने की परंपरा आज भी कायम है। मेला से आपसी भाईचारे का संदेश जाता है, जिसमें सभी जाति, वर्ग समुदाय के लोगों का मनोरंजन के साथ एक समागम स्थल भी है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मुखिया सुमन सिंह एवं मेला कमेटी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम माता वंदना से की गई। तत्पश्चात गायिका पायल मुखर्जी ने सुपरहिट गाने बहुत प्यार करते है, तुमको सनम, कसम चाहे ले लो…, तेरे मेरे बीच में कैसा है बंधन…, 16 बरस की बाली उमर को सलाम… गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भोजपुरी नृत्य, संगीत का कार्यक्रम रात भर चलता रहा। इस अवसर पर एस कुमार ने मो. रफी के दर्जनों नगमें गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अन्य कलाकारों ने भी अपनी गायकी को आवाज देकर श्रोताओं की वाह वाही लूटी।

चित्रहार के कार्यक्रम में स्वीटी प्रिया राज रिंकू राकेश सहित कई नृत्यांगना ने कला का प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध उद्घोषक अनमोल आचार्या ने एक से बढ़कर एक शेर, शायरी एवं प्रहसन की प्रस्तुति से दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को अध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रसून सिंह, रोशन सिंह, नवीन सिंह, अंशु सिंह, माधव सिंह, मुन्ना सिंह, जीवन कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, लक्ष्मण सिंह, मुरली सिंह, छोटू सिंह, मनोज सिंह, चिंटू सिंह, निक्की सिंह, गोरव सिंह, रतन सिंह, जीतू सिंह, सुभाष यादव सक्रिय रहे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…