
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ से पीड़ित कई गांव का दौरा सहरसा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती अर हुल देवी के द्वारा किया गया।जिसमें तीरी पंचायत के बराही,चकला,पदमपुरा,चंदौर पूर्वी पंचायत सहित दर्जनों किसान से मिलकर बाढ़ से हुए क्षति का सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।साथ में जिला परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि एवम अवकाश प्राप्त डीएसपी गजेन्द्र कुमार, कॉमरेड नेता कुलानन्द यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवजी शर्मा,रामप्रवेश यादव,दिलीप दास,हरिकिशोर रॉय,कुलो दास,बलराम पटेल,रामप्रवेश कुमार प्राचार्य आरके कोचिंग संस्थान चकला,विनोद,निकेत,कैलाश,राधेश्याम,अशोक दास सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।