भूकंप से बचाव के लिए SDRF टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन
भूकम्प सुरक्षा सप्ताह-2022 (15 से 21 जनवरी) के अंतर्गत समाहरणालय परिसर में DM,श्री आनंद शर्मा,SP,श्रीमती लिपि सिंह,DDC,श्रीमती साहिला,ADM,श्री विनय कुमार मंडल की उपस्थिति में भूकंप से बचाव के लिए SDRF टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।